विवेक चौबे
गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चटनिया गांव स्थित बलुआ पहाड़ के पास रविवार को 75 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव को पुलिस को मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी।
शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दी। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि प्रथम दृष्टया भीषण गर्मी में प्यास की वजह से उक्त वृद्ध व्यक्ति की मौत होना प्रतीत हो रहा है। उसके मुंह से शराब की दुर्गंध भी आ रही थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि सत्यापन के लिए पुलिस द्वारा कोशिश की जा रही है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गढ़वा भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।