जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की मिली डायरी, जानें लिखा है क्‍या

अन्य राज्य देश
Spread the love

हरियाणा। पुलिस को जासूसी के आरोप में गिरफ्ता यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​की डायरी मिली है। इसमें उसने पाकिस्‍तान के बारे में काफी कुछ लिखा है। जांच में डायरी से कई राज खुलने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

हरियाणा पुलिस द्वारा बरामद की गई इस डायरी में ज्योति ने अपनी पाकिस्तान यात्रा के अनुभवों को विस्तार से लिखा है। डायरी के लगभग 10-11 पन्नों में से आठ अंग्रेज़ी में और तीन हिंदी में हैं।

ज्‍योति ने लिखा है, ‘पाकिस्तान से 10 दिन की यात्रा पूरी करके आज मैं अपने देश भारत लौट रही हूं। हमें नहीं पता कि सरहदों की दूरियां कब तक रहेंगी, लेकिन दिलों की शिकायतें मिट जाएं।’ उन्होंने पाकिस्तान को “क्रेजी और रंगीन” बताते हुए अनुभव को “शब्दों से परे” कहा है।

ज्योति ने पाकिस्तान के मंदिरों और गुरुद्वारों की यात्रा की इच्छा जताई है। विभाजन के दौरान बिछड़े परिवारों को फिर से जोड़ने की बात कही है।

पुलिस का मानना है कि ये प्रविष्टियां महज भावनात्मक बयान नहीं हैं, बल्कि उसके संभावित इरादों और संपर्कों की ओर इशारा करती हैं।

जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति नवंबर 2023 से मार्च 2025 तक दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं।

डायरी के अलावा, पुलिस ने उसके पास से पांच इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जिनमें मोबाइल फोन और एक लैपटॉप शामिल हैं, जब्त किए हैं। इन उपकरणों को साइबर फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है।

ज्योति मल्होत्रा फिलहाल पांच दिन की पुलिस हिरासत में हैं! उनसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), खुफिया ब्यूरो (आईबी) और हरियाणा पुलिस पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK