कोलकाता में बुजुर्ग महिला की पिटाई पर महिला आयोग सख्त, डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

अन्य राज्य अपराध
Spread the love

कोलकाता। चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद शनिवार को दमदम में एक बुजुर्ग महिला की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पीटने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्त तेवर अख्तियार किया है। आयोग की ओर से राज्य के पुलिस महानिदेशक बिरेंद्र कुमार को एक चिट्ठी भेजी गई है जिसमें मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में पूछा गया है। 

दरअसल शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 85 साल की महिला को मारा पीटा था जिसकी वजह से उनका चेहरा फूल गया है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार किया है। इसकी तस्वीरें बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं। सोमवार को राजधानी कोलकाता और आसपास की सड़कों पर भी यह तस्वीरें लगाई गई हैं। महिला के बेटे का नाम गोपाल मजूमदार है जो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। ममता कैबिनेट में मंत्री सुब्रत मुखर्जी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस महिला की तस्वीर साझा की जा रही है उन पर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने हमले किए थे। उनका अपना पोता इन तस्वीरों को फर्जी बता रहा है और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगा रहा। 

राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने भी तृणमूल पर लगे आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि तृणमूल का इससे कोई लेना-देना नहीं है। इस बीच सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग का पत्र सामने आया है जिसमें राज्य के पुलिस महानिदेशक को लिखा गया है कि एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर एक राजनीतिक पार्टी के समर्थकों ने हमला किया क्योंकि उनका बेटा दूसरे राजनीतिक दल का समर्थक है। यह स्वीकार्य नहीं है। क्या कार्रवाई की गई है? पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की है।