श्री महावीर मंडल ने झांकी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। श्री महावीर मंडल रांची महानगर ने हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर झांकी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव समारोह के दौरान महाअष्टमी को श्री महावीर मंडल, रांची महानगर मेन रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के समीप भव्य स्वागत शिविर  लगाता है। रांची की समस्त छोटी-बड़ी झांकियों, ताशा पार्टियों एवं अखाड़ेधारि‍यों का स्वागत करता है। झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

झांकी प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में मुख्य रूप से टीवी के कलाकार मुरारी लाल गुप्ता, झारखंड की कलाकार सिम्मी गोस्वामी और श्यामानंद पांडे ने सभी झांकी एवं ताशा पार्टी का अवलोकन कर अपना निर्णय दिया। इसी निर्णय के अनुसार पुरस्कार वितरण किया गया। झांकी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री महावीर मंडल श्रृंगार समिति पंच मंदिर हरमू को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार श्री महावीर श्रृंगार समिति, कार्ट सराय रोड और तृतीय पुरस्कार श्री महावीर मंडल, मधुकम समिति को दिया गया। चतुर्थ पुरस्कार श्री महावीर मंडल राम सेना डैम साइड, गोंदा टाउन को दिया गया।

प्रथम पुरस्कार विजेता को 35,000 रुपये, मोमेंटो और एक तलवार सौंपा गया। द्वितीय पुरस्कार 21,000 रुपये, मोमेंट और तलवार, तृतीय पुरस्कार 1101 रुपये, मोमेंटो और तलवार एवं चतुर्थ पुरस्कार एक शील्ड और पांच तलवार अखाड़ेधारी को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया।

ताशा पार्टी में श्री रामनवमी पूजा समिति बाजार टाड़, अपर बाजार को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार श्री महावीर मंडल, काली बाबू स्ट्रीट, तृतीय पुरस्कार श्री रामनवमी पूजा समिति, जयप्रकाश नगर कांके और चतुर्थ पुरस्कार श्री वानर सेना नीलरतन स्ट्रीट को दिया गया। सभी को नकद पुरस्कार के साथ एक तलवार और मोमेंटो भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर श्री महावीर मंडल रांची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि रांची में ऐतिहासिक रामनवमी मनाई जाए, इस प्रयास के लिए झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। अखाड़ेधारी को प्रोत्साहित करने के लिए नकद पुरस्कार दि‍या जाता है, जिससे कि वह आगे बढ़कर अच्छे से अच्छे झांकी का प्रदर्शन शहरवासियों के लिए करें।

पुरस्कार वितरण में मुख्य रूप से श्री महावीर मंडल रांची महानगर के संयोजक डॉ दिलीप सोनी, रोहित शारदा, रोहित पांडे, बादल सिंह, संतोष लाल, राहुल सिन्हा चंकी, कुणाल आनंद, राजेश्वर राजन, शैल चंद्रा, यश चंद्रा सहित समिति के अन्य पदधारी उपस्थित थे। यह जानकारी बादल सिंह ने दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK