सरयू राय ने फिर रघुवर दास पर बोला हमला, भ्रष्‍ट अफसरों के पकड़े जाने की बताई वजह

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय ने पिछली रघुवर दास सरकार पर फिर हमला बोला है। उन्‍होंने ईडी से बिजली विभाग के अधिकारियों की भी जांच की मांग की है। इशारों में भ्रष्‍ट अफसरों के पकड़े जाने की वजह भी बताई है।

इन सभी मामलों को लेकर सरयू राय ने क्रमवार ट्व‍िट किया है। उन्‍होंने लिखा है, ‘झारखंड की पिछली सरकार के जिन विभागों के खिलाड़ी वर्तमान सरकार में भी खुलकर खेल रहे हैं, उनमें एक है स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट. विशाल चौधरी पर ईडी की दबिश ने यह साबित कर दिया. इसमें फर्जीवाडा की मेरी दर्जनों शिकायतों को पिछली सरकार दबाकर बैठी रही, वर्तमान सरकार का भी वही रवैया है.’

सरयू राय ने आगे लिखा है, ‘ईडी बिजली विभाग के उन अधिकारियों की छानबीन करे जो पिछली सरकार में परियोजना पदों पर थे, वर्तमान सरकार में भी वही हैं. पिछली सरकार में बिजली व्यवस्था सुधार हेतु लिए ₹5000 करोड़ क़र्ज़ का क्या हुआ? केबुल-ट्रांसफ़ॉर्मर जोडने, जर्जर पोल बदलने, बांस पर खडे तार की शिकायत रोज़ करनी पड़ती है.’

पूर्व मंत्री ने लिखा है, ‘मित्रवत पूर्व पुलिस अधिकारी ने बताया कि निगरानी/अन्वेषण विभाग में पहले भ्रष्टाचार का ककहरा मशहूर था कि क से कैश कमाओ तो ख से खा जाओ, ग से गहना भले बना लो पर घ से घर मत बनाओ, डं॰ से अंगड़ाई लेकर अकड़ दिखाओगे तो पकड़े जाओगे.” आज का सत्ता परस्त अधिकारी समूह इस ककहरा को लतियाते रहता है.’