कोल इंडिया चेयरमैन से मिला खदान मजदूर संघ, बताई कामगार और ठेका श्रमिकों की समस्याएं

झारखंड
Spread the love

रांची। कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में चेयरमैन पीएम प्रसाद से भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुलाकात की। संघ के कोल उद्योग प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी ने शिष्टमंडल का नेतृत्व किया। इसमें संघ के अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी, महामंत्री सुजीत सिंह, उप महामंत्री आशीष मूर्ति, रंजन बेहरा, सुश्री सुष्मिता पटेल सहित कोल इंडिया कोलकाता मुख्यालय के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मौके पर कोल उद्योग प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी ने कहा कि कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद से भेंटकर कोयला कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया गया।‌ इस दौरान अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के 19वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में पारित विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा की गई। स्थाई कर्मचारियों की निरंतर घटती संख्या पर संगठन ने चिंता जताई। स्थाई कर्मचारियों की उत्पादन में अधिक भागीदारी बढ़ाने की बात कही।

कोयला उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों की पेंशन में स्थिरता प्रदान करने के लिए सेस 10 रुपये को बढ़ाकर 20 रुपये प्रति टन करने की मांग रखी। इस पर कोल इंडिया चेयरमैन ने गंभीरता पूर्वक जल्द ही सकारात्मक पहल करने की बात कही।

कोयला उद्योग में एचपीसी के दायरे में नहीं आ रहे और गैर खनन कार्य कर रहे सभी ठेका श्रमिको को भी कवरेज करते हुए राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमान में जो अधिक हो, उसे मुहैया कराने की मांग की।

साथ ही ठेका श्रमिको के आश्रितों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, स्थाई कर्मचारियों के सेवानिवृत्त के बाद आवास आबंटन करने की सुविधा उपलब्ध कराने, उत्पादन बढ़ाने के लिए माइंस विस्तारीकरण की समस्या का निराकरण राज्य सरकारों से मिलकर करने, माइंस में बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने, सभी सब्सिडियरी में जल्द से जल्द सुपर मल्टी सिटी स्पेशलिस्ट अस्पताल का निर्माण कराने जैसे अन्य प्रमुख विषयों को संघ ने उठाया। चेयरमैन ने जल्द ही सभी विषयों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।