Palamu : मनरेगा बीपीओ 12 हजार घूस लेते गिरफ्तार

झारखंड अपराध
Spread the love

पलामू। एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 25 मार्च को मनरेगा बीपीओ को 12000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गढ़वा जिले के रमना प्रखंड से बीपीओ प्रभु कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ शिव शंकर राम ने एसीबी को आवेदन दिया था।

आवेदक शिव शंकर राम गढ़वा जिले के रमना प्रखंड के हरदागकला गांव का निवासी है। उसने दिए आवेदन में कहा था कि इनकी मां जितनी देवी के नाम से डोभा का निर्माण कार्य मिला है। डोमा निर्माण योजना को चालू करने और उपयोगिता प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर कराने के लिए वे बीपीओ प्रभु कुमार से मिले। बीपीओ द्वारा 12,000 रुपये की मांग की गई। वे घूस देना नहीं चाहते हैं।

आवेदन के संबंध में एसीबी (पलामू) में प्रतिनियुक्त पुलिस निरीक्षक द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान वादी से आरोपी 12,000 रुपये घूस लेकर वादी का काम करने के लिए तैयार हो गये। इस प्रकार आरोपी द्वारा रिश्वत मांगने की बात सत्य पाया गया। वादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर 24 मार्च, 2025 को मामला पंजीकृत किया गया।

एसीबी के घावादल द्वारा दंडाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी की उपस्थिति में 25 मार्च, 2025 को प्राथमिकी अभियुक्त प्रभु कुमार (उम्र-38 वर्ष, ग्राम-गड़िया, पो व थाना-बरगड, जिला-गढ़वा, वर्तमान बीपीओ, प्रखंड रमना, जिला-गढ़वा) को वादी शिव शंकर राम से 12,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK