रांची। सखी बहिनपा मैथिलानी समूह के तत्वावधान में हरमू स्थित विद्यापति दलान परिसर में होली मिलन समारोह 5 मार्च को आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत मिथिला परंपरा के अनुसार भगवती वंदना जय जय भैरवि असुर भयाऊनि के साथ हुई। इसके बाद सभी सखियों ने भवन में स्थित बाबा विद्यापति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद आपस में एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। फिर होली गीतों की शुरुआत हुई। सबसे पहले श्रीमती इन्दिरा झा ने चलू चलू पाहुन मिथिला के नगरी सहित कई गीत गाकर श्रोताओं को होलियाना मूड में ला दिया। सदाबहार गायिका श्रीमती बबिता झा ने कान्हा करे बलजोरी होली गीत गाकर समा बांध दिया। श्रीमती अंशु झा ने मिथिला में राम खेलथि होरी, श्री मती पूनम मिश्र ने होली खेले रघुवीरा गीत गाकर दर्शक को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके बाद श्रीमती नमीता मिश्र, श्रीमती अनीता झा एवं श्रीमती बिट्टू झा ने समूह में जोगी जी धीरे धीरे धीरे गीत पर नृत्य भी किया। श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सखियों ने होलियाना अंदाज में काफी मस्ती भी की। हिल मिलकर होली से संबंधित पकवान का लुत्फ उठाया।
समारोह में श्रीमती बबिता झा, श्रीमती अनीता झा, श्रीमती पूनम मिश्र, श्रीमती बिट्टू झा, श्रीमती नमीता मिश्र, श्रीमती प्रतिभा मिश्र, श्रीमती इन्दिरा झा, श्रीमती अरूणा झा, श्रीमती अर्चना झा, श्रीमती मंजु चौधरी, श्रीमती अंशु झा, श्रीमती सीमा झा, श्रीमती बिभा खां ,श्रीमती मीनू चौधरी, श्रीमती अनामिका झा सहित काफी संख्या में सखी बहिनपा मैथिलानी समूह सदस्यों ने भाग लिया। संचालन श्रीमती अनीता झा एवं श्रीमती बबिता झा ने किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK