सतकनादू अंजुमन कमेटी के सदर निर्वाचित हुए मोजिबुल अंसारी

झारखंड
Spread the love

रांची। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी, समकनादू का चुनाव में पूर्व जिला परिषद सदस्य मोजिबुल अंसारी सदर पद के लिए निर्वाचित किए गए। उन्हें 199 मत प्राप्त हुआ, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रसीद अंसारी को 74 मत मिले।

सेक्रेट्री पद पर नईम अंसारी 167 मत प्राप्त हुआ, उनके प्रतिद्वंद्वी हारुन रसीद को 102 मत मिले। खजांची पद के प्रत्याशी नजबुल अंसारी को 167 मत प्राप्त हुआ, उन्‍होंने अपने प्रतिद्वंद्वी समसुद्दीन अंसारी को 65 मतों से पराजि‍त किया।

मतदान और मतगणना के लिए सतकनादू जामा मस्जिद परिसर स्थित मकतब को केन्द्र बनाया गया था। इसमें निर्वाचन कमेटी के दर्जनों वोलंटियर्स ने शांतिपूर्वक निर्वाचन कार्य संपन्न कराया।

पूर्व सदर सउद अंसारी ने बताया कि अंजुमन का अंजुमन कमेटी का चुनाव दो वर्षों के लिए होता है। इस चुनाव में करीब तीन सौ मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

अंजुमन कमेटी की सफलता पूर्वक चुनाव व मतगणना संपन्न कराने में मुखिया मोहम्मद अज़हर, सऊद अंसारी, ओवैश आलम, बसिरुल अंसारी, जमाहिर अंसारी, कलीम अंसारी, अयूब अंसारी, जुल्फान अंसारी, रऊफ अंसारी, मास्टर इश्तियाक अंसारी, अब्दुल रहीम, सहाबुद्दीन अंसारी, अबु रेहान आदि लोगों की सराहनीय भुमिका रही।

नवनिर्वाचित पदधारियों को कांके प्रखंड अंजुमन के सदर हाजी अब्दुल रहमान, आजसू सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो, विधायक सुरेश कुमार बैठा, पूर्व जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी, अइनुल हक अंसारी, मजीद अंसारी, ओरमांझी के पूर्व उपप्रमुख मुंतजीर अहमद रजा, हसन अंसारी, समनुर मंसुरी, जावेद अख्तर असारी आदि लोगों ने बधाई दी है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK