समाज के दो वयोवृद्ध को सम्मानित करेगा बहावलपुरी पंजाबी समाज

झारखंड
Spread the love

रांची। गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर बहावलपुरी पंजाबी समाज की कार्यकारिणी की बैठक 19 जनवरी को हुई। संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण दास मिढ़ा ने इसकी अध्यक्षता की। तय हुआ कि 26 जनवरी को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मंदिर चौक में सुबह 10.30 बजे झंडोतोलन किया जाएगा।

इस समारोह में समाज के मुखी,संस्था के संरक्षक गण, गुरुद्वारा एवं मंदिर कमेटी, गुरु नानक भवन कमेटी, गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी, गुरुनानक सेवक जत्था, पंजाबी युवा मंच, स्त्री सत्संग सभा, माता गुजरी जत्था, मां भवानी ज्योत मंडल समेत अन्य संस्थाओं के सदस्य भी शामिल होंगे। बैठक का संचालन संस्था के सचिन मुकेश बजाज ने किया।

संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर समाज के दो वयोवृद्ध नागरिक हरगोविंद गिरधर और ताराचंद अरोड़ा को सम्मानित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस मौके पर समाज के युवा गर्व खीरबाट एवं उनकी टीम के द्वारा देशभक्ति गीत की रंगारंग प्रस्तुति की जाएगी।

बैठक में लक्ष्मण दास मिढ़ा, वेद प्रकाश मिढ़ा, मुकेश बजाज, ललित किंगर, नरेश पपनेजा, अश्विनी सुखीजा, मोहन खीरबाट, कामराज खत्री, प्रमोद चूचरा, महेश कुक्कड़, सुशील पपनेजा, जितेंद्र मुंजाल भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8