फर्जी पत्रकार किये जाएंगे चिन्हित, उनके खिलाफ होगी कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

लातेहार। अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार ने फर्जी पत्रकारों को चिन्हित करने को लेकर पत्रकर संघ के साथ बैठक की l संघ ने फर्जी पत्रकारों को चिन्हित करने के लिए उपायुक्त को आवेदन दिया गया था l

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिला अंतर्गत कई व्हाट्एप ग्रुप संचालित किये जा रहे हैं। इसमें समाचार एवं सूचना का संप्रेषण किया जाता है। कुछ फर्जी पत्रकारों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में भड़काऊ, विद्वेषपूर्ण, नियमविरुद्ध लेखन किया जाता है l इससे कभी-कभी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है l उन्होंने कहा ऐसे फर्जी पत्रकारों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कारवाई की जाएगी।

अनुमंडल पदाधिकारी ने पत्रकार संघ के पदधारियों से फर्जी पत्रकारों को चिन्हित करने में सहयोग करने की बात कही l पत्रकार संघ ने यथासंभव सहयोग करने की बात कही। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना, एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार, वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार गिरी एवं विकास तिवारी मौजूद थे।