मनीष सिसोदिया को लेकर अवध ओझा का वायरल यह वीडियो निकला फर्जी, जानें पूरा मामला

पोस्टमार्टम देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली (लॉजिकली फ़ैक्ट्स)। दिल्ली चुनाव की घोषणा हो गई। गहमा-गहमी भी शुरू हो गई है। इसके बीच, सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी (आप) के पटपड़गंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार अवध ओझा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि अवध ओझा ने अपने साथी नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ‘डरपोक’ और ‘भगोड़ा’ कहा है। वीडियो में एक पत्रकार अवध ओझा से मनीष सिसोदिया द्वारा आगामी दिल्ली चुनावों में पटपड़गंज सीट छोड़ने पर सवाल पूछते हैं। जवाब में अवध ओझा कहते हैं, “युद्ध नहीं जिनके जीवन में, वह भी बहुत बड़े अभागे होंगे, या तो प्रण को तोड़ा होगा या रण से भागे होंगे।”

इस वीडियो को कई बीजेपी नेताओं ने एक्स पर शेयर किया है, जिसमें बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय, बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर बग्गा, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी और बीजेपी महिला विंग की दिल्ली इकाई की राज्य महासचिव, वैशाली पोद्दार, शामिल हैं। इन पोस्ट के आर्काइव लिंक यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं।

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: मॉडिफाइड बाय लॉजिकली फ़ैक्ट्स)

हालांकि, जांच में सामने आया कि यह असल में एक एडिटेड वीडियो है। अवध ओझा के एक अलग सवाल का जवाब काटकर मनीष सिसोदिया और पटपड़गंज सीट से जुड़े सवाल के साथ जोड़ा गया है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहीं भी सिसोदिया को डरपोक नहीं कहा।

सच्चाई कैसे पता चली?

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पाया कि पत्रकार के सवाल और अवध ओझा के जवाब के बीच एक कट है।

इसके अलावा, वायरल वीडियो में एनडीटीवी का माइक नज़र आता है, जिससे हिंट लेकर इसे एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर खोजा गया, जहां हमें यह जनवरी 8, 2025 को प्रकाशित (आर्काइव यहां) हुआ मिला। पाया गया कि पत्रकार राजीव रंजन ने ‘आप’ के पटपड़गंज सीट से उम्मीदवार अवध ओझा का इंटरव्यू किया था। मूल वीडियो देखने पर पता चलता है कि एक अलग सवाल का जवाब काटकर सिसोदिया और पटपड़गंज सीट से जुड़े सवाल के साथ जोड़ दिया गया है।

मूल वीडियो क़रीब 8 मिनट 25 सेकंड का है, जिसमें राजीव रंजन का सवाल 1 मिनट 46 सेकंड पर सुना जा सकता है। वह अवध ओझा से सवाल पूछते हुए कहते हैं, “पटपड़गंज बहुत हाई-प्रोफाइल सीट रही है. मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम रहें हैं, तीन बार लगातार वो (विधायक) रहे हैं।” इसके बाद वह यह भी कहते हैं कि इस बार सिसोदिया ने यह सीट छोड़ दी है. इस सवाल पर अवध ओझा जवाब देते हैं, “छोड़ी नहीं, मुझे दी है। उन्होंने सीट को छोड़ा नहीं है, उन्होंने सीट को मुझे दिया है।” आगे, वह बताते हैं कि उन्होंने ख़ुद सिसोदिया से यह सीट मांगी थी और उन्होंने इसे छोड़ा नहीं।

अवध ओझा का जवाब कहां से है?

वायरल वीडियो में दिख रहा जवाब मूल वीडियो में शुरुआती 51 सेकंड पर सुना जा सकता है। यहां राजीव रंजन अवध ओझा का परिचय कराते हैं और कहते हैं कि वह राजनीति में नए हैं और सीधे चुनावी मैदान में उतार दिए गए हैं। इसके जवाब में अवध ओझा एक हिंदी वाक्य कहते हैं, “युद्ध नहीं जिनके जीवन में, वह भी बहुत बड़े अभागे होंगे, या तो प्रण को तोड़ा होगा या रण से भागे होंगे।” इसके बाद वह अपनी शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की बात करते हैं।

इंटरव्यू में किसी भी जगह अवध ओझा ने मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की। हमें अन्य इंटरव्यू या सार्वजनिक बयानों में भी इस तरह की कोई बात नहीं मिली।

निर्णय

यह दावा ग़लत है। वायरल वीडियो एक एडिट किया गया वीडियो है, जिसमें अवध ओझा के एक दूसरे सवाल के जवाब को सिसोदिया और पटपड़गंज सीट से जुड़े सवाल के साथ जोड़ दिया गया है। अवध ओझा ने मनीष सिसोदिया को ‘डरपोक’ या ‘भगोड़ा’ नहीं कहा।

यह कहानी मूल रूप से [लॉजिकली फ़ैक्ट्स] द्वारा प्रकाशित की गई थी { https://www.logicallyfacts.com/hi/fact-check/no-aap-leader-avadh-ojha-didnt-call-fellow-leader-manish-sisodia-a-coward} और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8