टाटा स्टील फाउंडेशन ने पीवीटीजी समुदायों के साथ मनाया नववर्ष

झारखंड
Spread the love

सुकिंदा (जमशेदपुर)। टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) ने बुधवार को सुकिंदा क्षेत्र के मंकड़िया समुदायों के साथ नववर्ष 2025 का जश्न मनाया। पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) के अंतर्गत आने वाले कालारंगियाटा गांव में फाउंडेशन ने केक  कटिंग समारोह आयोजित किया, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

गांव के 200 से अधिक आदिवासियों ने उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया और 2024 के सफलतापूर्वक बीतने के लिए ईश्वर का आभार व्यक्त करते हुए नववर्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। इनमें 100 बच्चे शामिल थे।

इस खुशी के माहौल को और भी खास बनाया टाटा स्टील के फेरो अलॉयज एंड मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) के एक्जीक्यूटिव इंचार्ज पंकज सतीजा, चीफ ऑफ माइंस शंभुनाथ झा, हेड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन प्रमोद कुमार और अन्य अधिकारियों ने। उन्होंने गांव में अपनी उपस्थिति से न केवल समुदाय के साथ समय बिताया, बल्कि मनोरंजक गतिविधियों में शामिल होकर कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी।

पीवीटीजी समुदाय के सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पंकज सतीजा ने कहा, “हमारी सांस्कृतिक परंपराएं हमारी असली ताकत हैं। इन्हें संरक्षित रखते हुए आधुनिक अवसरों का लाभ उठाना एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। नववर्ष 2025 के इस अवसर पर, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे समावेशिता को प्रोत्साहित करें और एक समानता व सौहार्द पर आधारित समाज के निर्माण के लिए मिलकर प्रयास करें।”

यह अवसर टाटा स्टील की समावेशी विकास को प्रोत्साहित करने और क्षेत्र में पीवीटीजी एवं स्थानीय समुदायों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा था, जिससे सभी के लिए एक उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX