कोरोना होने के डर से विधवा ने उठाया ऐसा कदम, कांप गये लोग

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। कोरोना होने के डर से एक विधवा ने ऐसा कदम उठाया कि आसपास रहने वाले लोग कांप गये। पिछले तीन दिनों से वह बीमार थी। कोरोना टेस्‍ट भी कराई थी। रिपोर्ट आनी बाकी थी। इससे पहले ही उसने यह कदम उठाया लिया। यह मामला झारखंड के गिरिडीह जिले का है।

जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के बीबीसी रोड के नगीना सिंह रोड मुहल्ला में रहने वाली 32 वर्षीय विधवा सपना कुमारी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। डॉक्‍टर ने उसे कोरोना जांच कराने की सलाह दी थी। उसने कोरोना की जांच भी करायी थी। कोरोना होने के डर से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस बाबत विधवा की मां ने बताया कि सपना बीमार थी। उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने उसे कोरोना होने की आशंका जतायी थी। कोरोना की जांच कराने की बात कही थी। उसकी कोरोना जांच भी हुई थी। रिपोर्ट आनी बाकी है।

सपना को कोरोना होने का डर सताने लगा था। इसी को लेकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नगर थाना पुलिस ने कहा कि‍ महिला तनाव में थी। आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।