संजय यादव
देवघर। उपायुक्त विशाल सागर ने एसपी माइंस चितरा कोलियरी के विस्तारीकरण को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा मंगलवार को की। उपायुक्त ने चितरा कोलियरी के विस्तारीकरण व राजस्व वृद्धि के अलावा विभिन्न अहम बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की। संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये। पचास एकड़ जमीन से संबंधित राशि को जल्द से जल्द भुगतान करने का आदेश एसपी माईंस चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक को दिया।
डीसी विशाल सागर ने एसपी माईंस चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक को निर्देश दिया कि डीड डॉक्यूमेंटशन से संबंधित सारी प्रक्रियाओं को पूर्ण कराते हुए जल्द से जल्द निर्धारित प्रपत्र में जिला के संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराए। उपायुक्त ने महाप्रबंधक को निर्देशित किया कि सीएसआर के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण आदि के क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ कार्य करें, ताकि इस दिशा में सामूहिक प्रयास से एक बड़ा बदलाव लाया जा सके।
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समहार्ता, महाप्रबंधक एसपी माईंस (ईसीएल) चितरा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी व चितरा कोल माईंस के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX