उपायुक्त ने धरवाडीह पंचायत भवन के वायरल वीडियो पर दिए जांच के निर्देश

झारखंड
Spread the love

संजय यादव

देवघर। देवघर प्रखंड के धरवाडीह पंचायत भवन स्थित शराब पीने से संबंधित वायरल वीडियो पर उपायुक्त  विशाल सागर ने संज्ञान लि‍या। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। जांच में सामने आने वाले तथ्य के आधार पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात हो कि धरवाडीह पंचायत भवन स्थित मुखिया के चेंबर में शराब परोसे जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उक्त पंचायत के मुखिया पति द्वारा मुखिया के चेंबर में शराब परोसा जा रहा है। इसपर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच करते हुए वीडियो की सत्यता एवं वीडियो में कौन-कौन व्यक्ति हैं इसकी पुष्टि करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj