
- डीसी की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
पलामू। जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में 26 सितंबर को हुई। इसमें डीएफओ, एसडीओ व अनुमंडल पदाधिकारी सभागार से जुड़े। थाना प्रभारी व सीओ वर्चुअल मोड से जुड़े।
उपायुक्त ने बारी-बारी से सभी थाना और अंचल में की गयी करवाई की समीक्षा की, जिन थाना क्षेत्र में अवैध खनन से जुड़ी कोई कार्रवाई नहीं की पा गयी, उसके थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी पत्थर खदानों की मापी करने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि एक माह मे 119 वाहनों को जब्त कर लगभग 86 लाख रुपये की फाइन वसूली के साथ-साथ 100 से अधिक लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया गया है। यह भी बताया सभी पथर खदानों की मापी करके 67 लाख से अधिक राशि की वसूली की गई है।
उपायुक्त द्वारा खदानों का डीजीपीएस सर्वे करने का निर्देश दिया गया। जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 27 पट्टों का डीजीपीएस सर्वे करा लिया गया है। उपायुक्त ने सभी टास्क फोर्स के सदस्यों को अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने के निर्देश दिये। जिले के सभी कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर खनिजों के स्रोत की जानकारी देने का निर्देश दिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj