काम्या पंजाबी ने राखी सावंत को लेकर दिया बड़ा बयान

मनोरंजन
Spread the love

कलर्स टीवी के मशहूर शो ‘बिग बॉस 14 ‘ का फिनाले जितना नजदीक आ रहा है, उतनी ही इसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। फिलहाल बिग बॉस 14 के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स में रुबीना दिलाइक, राखी सावंत, राहुल वैद्य और अली गोनी  हैं। फैंस जल्द जानना चाहते है कि इनमें से विनर कौन होगा। इस  सबके बीच टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने राखी सावंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया है-‘विनर चाहे कोई भी बने बिग बॉस सीजन 14 जाना जाएगा राखी सावंत के नाम से। कहां से लाती है ये इतना एंटरटेनमेंट।’

काम्या पंजाबी के इस ट्वीट को फैंस पसंद कर रहे हैं और इसपर सहमति भी जाता रहे हैं। राखी सांवत की एंट्री बिग बॉस सीजन 14 में चैलेंजर के तौर पर हुई है। राखी सांवत इससे पहले बिग बॉस सीजन 1 की कंटेस्टेंट के तौर भी नजर आ चुकी हैं।  बिग बॉस 14 में उन्होंने फैंस का काफी मनोरंजन किया है। कई मौकों पर उन्होंने अपनी बातों से लोगों को भावुक भी किया।