ऐसे लाभुकों को मिलेगी अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्‍त

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार अबुआ आवास के तहत गरीबों को तीन कमरे का पक्‍का मकान दे रही है। इस योजना के तहत 2 लाख लोगों का चयन किया गया है। उन्‍हें पहली किस्‍त भी जारी की गई है। योजना की समीक्षा 12 जून को मुख्‍यमंत्री चम्‍पाई सोरेन ने की। इसमें लाभुकों को दूसरी किस्‍त जारी करने जारी करने पर भी चर्चा हुई।

अबुआ आवास योजना के तहत पहले चरण में स्वीकृत किए गए 2 लाख आवास और इसकी पहली क़िस्त की राशि जारी होने के उपरांत आवास निर्माण के प्रगति की जानकारी ली। इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

इस योजना के लाभुक गरीब और जरूरतमंद होते हैं। ऐसे में न्यूनतम दर पर  उन्हें आवास निर्माण के लिए बालू जैसी निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने की पहल करें।

लाभुकों के चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाय।

जिन्हें अबुआ आवास आवंटित हो चुका है और उनका पहला चरण का कार्य संतोषजनक है तो उन्हें दूसरी क़िस्त की राशि जारी करें।

इस योजना में अनियमिता और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8