एसएसपी ने लिया कोरोना वैक्सीन, कहा यह पूरी तरह सुरक्षित

झारखंड
Spread the love

रांची। जमशेदपुर जिले के एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को वैक्सीन लिया। फ्रंटलाईन वर्कर के टीकाकरण के क्रम में सदर अस्पताल खासमहल में रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें कोविड-19 की वैक्सीन दी गई। इसके बाद 30 मिनट का समय उन्हें ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया । 

मौके पर एसएसपी ने कहा कि यह पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीनेशन सेंटर में काफी अच्छा इन्तजाम है, वैक्सीन लेने में कोई परेशानी नहीं हुई, जल्द ही जिले के लगभग 4000 पुलिस कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दिया जायेगा। ताकि तीसरा चरण शुरू होने से पहले अपने कार्यस्थल पर पूर्व की भांति तत्पर हो जाएं। उन्होने कहा कि अपनी बारी आने पर सभी को वैक्सीन लेना चाहिये। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए वैक्सीन लेना आवश्यक है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फ्रंटफ्रंटलाईन वर्कर के बाद 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन होना है। इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है।