रांची। रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ के अवसर पर 31 मई को ‘बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना’ विषय पर संगोष्ठी सह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरयू के आईएमएस निदेशक डॉ वीएस तिवारी ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा सिंडीकेट की बैठक के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने अपना लिखित संदेश भेजा, जिसे निदेशक आईएमएस डॉ वीएस तिवारी ने पढ़ा।
अपने संदेश में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि तंबाकू उत्पादों का सेवन लोग पहले शौक से करते हैं। बाद में यह लत का रूप ले लेता है, जो मौत का प्रमुख कारण बन जाता है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन विश्व भर में तंबाकू उत्पादों के नियंत्रण एवं जागरुकता के लिए 1987 से तंबाकू निषेध दिवस आयोजित कर रहा है। तंबाकू उत्पादन में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है, जिसका व्यापक प्रभाव यहां के लोगों में दिखता है।
इस अवसर पर आरयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने कहा कि तंबाकू एक प्रकार की धीमी जहर है, जो व्यक्ति की जिंदगी में आसानी से घोल रहा है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के दृढ़ इच्छाशक्ति के आधार पर तंबाकू उत्पादों के सेवन से बचा जा सकता है।
स्वागत आईएमएस के निदेशक डॉ वीएस तिवारी ने किया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें तंबाकू उत्पादों के सेवन से हो रही है। एक वैश्विक चुनौती है। समय रहते इसपर सामूहिक प्रयास नहीं हुआ तो पूरी सभ्यता का नाश हो जाएगा।
कार्यक्रम को आईएमएस समन्वयक डॉ नीलू सिंह, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः डॉ किशोर सुरीन, डॉ तारकेश्वर सिंह मुंडा, डॉ हैप्पी भाटिया, डॉ सुजाता टेटे, डॉ अमित शेखर तिर्की, डॉ सोनी कुमारी, डॉ नलिन त्रिपाठी, डॉ मनीषा, डॉ पूजा, रणधीर कुमार ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन निकिता और मधु ने किया। धन्यवाद आईएमएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शिल्पी आभा खलखो ने किया।
कार्यक्रम के बाद आईएमएस परिसर में तंबाकू निषेध की शपथ निदेशक डॉ वीएस तिवारी ने दिलाई। इसके बाद जागरुकता रैली भी आयोजित की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के टीम लीडर्स दीपक, राहुल, अभिषेक, बेन, अमित, शिवानी, बबलू, अभिलाषा आदि का योगदान रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8