झारखंड यूथ एसोसिएशन ने सीएम हेमंत के जन्‍मदिन पर मनाया बेरोजगार दिवस

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड यूथ एसोसिशन ने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्‍मदिन पर बेरोजगार दिवस मनाया। छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो, रवि पीटर, इमाम सफी, राज उरांव ने इसका नेतृत्व किया। पहली बार झारखंड के समस्त युवा एक साथ एक मंच पर एक स्वर पर अपने हक और अधिकार की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिन पर बेरोजगार दिवस मनाया।

ये भी पढ़े : छठी जेपीएससी : हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक यथास्थिति बनाये रखने को दिया निर्देश

इसमें मुख्य रूप से जेपीएससी, जेएसएससी, पंचायत सेवक, पंचायत स्वयं सेवक संघ, डिप्लोमा जेई, होमगार्ड, पारा मेडिकल, 14वें वित्त आयोग, जेटेट, सहायक पुलिस, उत्पाद सिपाही, स्पेशल ब्रांच, न्यू टेट, के अलावा अन्य अभ्यार्थी के साथ साथ पारा शिक्षक, मनरेगा कर्मी, के अलावा विभिन्न विभागों के संविदा कर्मी और अनुबंध कर्मी के युवा हजारों की संख्या में शामिल हुए।

मौके पर बेरोजगार दिवस का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि सरकार अपने जन्मदिन पर केक काटकर पार्टी मना रही है। हालांकि उसी राज्य के युवा अपने अस्तित्व, खतियान आधारित नियोजन नीति और अपनी रोजी-रोटी की मांग को लेकर पेंडिंग नियुक्ति क्लियर करना एवं रिक्त पदों पर बहाली शुरू करने की मांग की।

रवि पीटर, सफी इमाम, राज उरांव ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है, तब तक अनवरत संघर्ष जारी रहेगा। वर्तमान सरकार भी नियुक्ति नियमावली में पेंचीदा का इतिहास फिर से दोहरा रही है। मैट्रिक-इंटर आधारित नियोजन नीति असंवैधानिक है। इसके तहत खतियानधारी अनारक्षित अभ्यर्थियों को वंचित किया गया है। इस नियामवली के तहत नियुक्ति होने पर मामला निश्चित कोर्ट तक जायेगा। नियुक्ति प्रक्रिया दौरान मामला कोर्ट जाने पर निश्चित फिर से नियुक्ति पेंडिंग ने पड़ा रहेगा। छात्र सब आहर्ता रखने, पूर्ण तैयारी के बावजूद, बिना परीक्षा लिखे और अवसर प्राप्त किये रिटायर्ड कर जायेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर कुमार महतो, ललित कुमार, रूपेश कुमार, संदीप कुमार, दिलेश ठाकुर, प्रीतम लोहरा, योगेश चन्द्र भारती के अलावा अन्य सैकड़ों युवाओं का योगदान रहा।