सरला बिरला विश्वविद्यालय में एक्सपर्ट टॉक का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय में वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में 18 मार्च को एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। इसका विषय ‘भारत के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं प्रबंधन’ था। इसमें नालंदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ हिस्टोरिकल स्टडीज के प्रो. राजीव रंजन चतुर्वेदी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।

इस अवसर पर प्रो. चतुर्वेदी ने देशों के बीच आपसी संबंधों की उपयोगिता और इसके विभिन्न आयामों की चर्चा की। ऐसे संबंधों से होनेवाले दीर्घकालीन सांस्कृतिक, आर्थिक, सामाजिक और नवीन अन्वेषणों को उन्होंने आवश्यक बताया। आपसी टकराव को टालने वाले संबंधों को उन्होंने वैश्विक बेहतरी के लिए भी जरूरी करार दिया। भारत की विदेश नीति पर बोलते हुए उन्होंने हालिया विदेश नीति को सही मार्ग पर अग्रसर करार दिया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने इस एक्सपर्ट टॉक के आयोजन की सराहना की। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि ऐसे आयोजन शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों के लिए भी शिक्षाप्रद साबित होंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरोही आनंद और धन्यवाद डॉ. एलजी हनी सिंह ने किया।

इस अवसर पर डॉ. संदीप, डॉ. अशोक अस्थाना, डॉ. गौतम तांती समेत विवि के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति विजय कुमार दलान और मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8