UP: अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, फिर…

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

लखनऊ। बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आई है, अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी से शासन से लेकर प्रशासन तक हड़कंप मच गया। ये धमकी कुशीनगर में डायल 112 पर कॉल करके दी गई।

पुलिस ने पड़ताल की और धमकी देने वाले के घर तक पहुंच गई। जांच की गई, तो पता चला कि एक किशोर ने ये धमकी दी थी। वो मानसिक रोगी बताया जा रहा है। किशोर की दादी को भी हिरासत में लिया गया है। परिवार के अन्य लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

बताया जा रहा है कि कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के तकिया गांव निवासी एक किशोर ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी पोस्ट की थी। इसके बाद उसने डायल 112 पर भी फोन कर दिया और कहा कि राम मंदिर को बम से उड़ा देंगे।

धमकी के बाद कुशीनगर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी। साइबर सेल की मदद से धमकी देने वाले की जानकारी हो सकी। इसके बाद सोमवार आधी रात को तकिया गांव पहुंचकर पुलिस ने किशोर के घर को घेर लिया। पूछताछ के बाद उसे और वहां मौजूद दादी को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि किशोर मानसिक रोगी है और उसका इलाज चल रहा है। यूट्यूब पर उसने फेक वीडियो देकर खुद भी ऐसा ही कर डाला। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में कोई गलत गतिविधि सामने नहीं आई है। अभी पड़ताल की जा रही है।