सुंदरम कुमार
गुमला। विधायक मद से पीपीसी सड़क बन रही है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में गड़बड़ी बरतने का आरोप लगाया है। इससे उनमें नाराजगी है। यह मामला गुमला जिले के जारी प्रखंड का है।
प्रखंड अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर के मस्जिद रोड जाने वाली सड़क का निर्माण हो रहा है। इसमें अनियमितता बरते जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। गुमला विधायक भूषण तिर्की के विधायक मद से गोविंदपुर गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है। इसकी लंबाई 450 फीट है।
ग्रामीणों का कहना है कि एक-एक फीट की दूरी पर पत्थर रखा जा रहा है। खाली जगह में बालू को भरा जा रहा है। इससे सड़क मजबूत नहीं होगी। 2 से 2.5 इंच की ढलाई की जा रही है, यह भी बहुत घटिया है। इससे सड़क के बीच में ही दरार पड़ने लगते हैं। गड्ढे भी होने लगते हैं। कुछ ही दिन में सड़क टूट जाती है।
ग्रामीणों ने कहा ऐसे घटिया रोड की हमें जरूरत नहीं है जो टूट जाए और बिखर जाए। वे आस लगाए बैठे थे कि मस्जिद वाली रोड में पीसीसी का काम अच्छा होगा। हालांकि संवेदक द्वारा घटिया कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बेहतर सड़क बनाने की मांग की। घटिया सड़क निर्माण कार्य के विरुद्ध ग्रामीण आंदोलन के मूड में है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8