कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें राहुल गांधी कहां से लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। नई दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों का फैसला किया गया।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और महासचिव केसी वेणुगोपाल जैसी उल्लेखनीय हस्तियां शामिल हुईं, जबकि राहुल गांधी ज़ूम के माध्यम से दूर से शामिल हुए। शेष राज्यों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी 11 मार्च को एक और बैठक करेगी।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज 39 उम्मीदवारों की सूची का चयन किया है। राहुल गांधी वायनाड (केरल) से, भूपेश बघेल राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से, ताम्रध्वज साहू महासमुंद (छत्तीसगढ़) से, शशि थरूर तिरुवनंतपुरम (केरल) से, हिबी ईडन एर्नाकुलम (केरल) से, डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण (कर्नाटक) से चुनाव लड़ेंगे। वेणुगोपाल का ने कहा,  राहुल गांधी न्याय यात्रा कर रहे हैं. यह यात्रा गुजरात पहुंच चुकी है. इसकी शुरुआत मणिपुर से हुई और इसका समापन मुंबई में होगा …।”

लिस्ट में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से, 24 उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समूह से, 12 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम आयु के, 8 उम्मीदवार 50-60 आयु वर्ग के, 12 लोग 61-70 आयु वर्ग के और 7 उम्मीदवार 71-76 आयु वर्ग के हैं।

जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

छत्तीसगढ़ से:

जांगरिर-चांपा: शिवकुमार डहरिया

कोरबा: ज्योत्सना महंत

राजनांदगांव:भूपेश बघेल

दुर्ग: राजेंद्र साहू

रायपुर: विकास उपाध्याय

महासमुंद: ताम्रध्वज साहू

कर्नाटक से:

बीजापुर: एचआर अलगूर

हावेरी: आनंदस्वामी गद्दादेवरा मठ

शिवमोग्गा: गीता शिवराजकुमार

हसन: श्रेयस पटेल

तुमकुर: एसपी मुद्दाहनुमेगौड़ा

मांड्या: वेंकटरामेगौड़ा (स्टार चंद्रू)

बेंगलुरु ग्रामीण: डीके सुरेश

केरल से:

कासरगोड: राजमोहन उन्नीथन

कन्नूर: के सुधाकरन

वडकारा: शफ़ी परम्बिल

वायनाड: राहुल गांधी

कोझिकोड: एमके राघवन

पलक्कड़: वीके श्रीकंदन

अलाथुर (एससी): राम्या हरिदास

त्रिशूर: के मुरलीधरन

चालकुडी: बेनी बेहनन

एर्नाकुलम: हिबी ईडन

इडुक्की: डीन कुरियाकोस

अलाप्पुझा: केसी वेणुगोपाल

मावेलिक्कारा (एससी): के सुरेश

पथानामथिट्टा: एंटो एंटनी

अट्टिंगल: अदूर प्रकाश

तिरुवनंतपुरम: शशि थरूर

लक्षद्वीप से

लक्षद्वीप (एसटी): मोहम्मद हमदुल्लाह सईद

मेघालय से

शिलांग (एसटी): विंसेंट एच पाला

तुरा (एसटी): सालेंग ए संगमा

नागालैंड से

नागालैंड: एस सुपोंगमेरेन जमीर

सिक्किम से

सिक्किम: गोपाल छेत्री

तेलंगाना से

जहीराबाद: सुरेश कुमार शेतकर

नलगोंडा: रघुवीर कुंडुरु

महबूबनगर: चल्ला वामशी चंद रेड्डी

महबुबाबाद (एसटी): बलराम नाइक पोरिका

त्रिपुरा से

त्रिपुरा पश्चिम: आशीष कुमार साहा।