मंत्री ने मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय में की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिया ये निर्देश

बिहार देश
Spread the love

मढ़ौरा। अब सरकार की गति बदली है यह सरकार तेज रफ्तार की सरकार है। सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी भी अपने काम की गति को तेज कर लें, अन्यथा उन पर कार्रवाई हो सकती है।

यह बातें कला संस्कृति और युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहीं। मंत्री जितेंद्र कुमार राय अनुमंडल कार्यालय में सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार, डीएसपी इन्द्रजीत बैठा, डीसीएलआर रविशंकर शर्मा, एसडीओ नवीन प्रताप राणा सहित सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ और अन्य अधिकारियों के साथ मंत्री ने समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान सरकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की और वहीं कई जरूरी निर्देश दिए। नवगठित सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार अनुमंडल कार्यालय पहुंचे मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने साफ तौर पर कहा कि विकास करना ही प्राथमिकता है। आम लोगों तक सरकार की योजनाएं समय पर पहुंचे और लोगों को सरकारी कार्यों में असुविधा नहीं हो यह जरूरी है।

मंत्री ने प्रखंडों में पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल, मनरेगा, पीडीएस, दाखिल खारिज, जल जीवन हरियाली, आंगनबाड़ी सहित अन्य योजनाओं की अघतन स्थिति के बारे में जाना। इस दौरान सभी अधिकारी से काम की गति को तेज करने का निर्देश दिया। मंत्री ने प्रखंडों से एमपी हाल या स्टेडियम के लिए प्रस्ताव को मांगा।

समीक्षा बैठक के दौरान एसडीओ योगेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि डीलरों को कम अनाज मिल रहा है। मामले को लेकर एसडीओ ने कहा कि डीलर इसकी लिखित शिकायत उनके यहां दर्ज कराएं। डीलर को अनाज कम मिलता है, तो वे उपभोक्ताओं को कम देते हैं जिससे परेशानी बढ़ती है। एसडीओ ने कहा कि यह गंभीर मामला है ऐसी स्थिति आती है, तो डीलर बिना कोताही इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराएं। इस दौरान बिहार मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय, नंदन राय, जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि अमर राय, जगन्नाथ राय, अनिल कुमार सिंह, हरेंद्र राय, सुदिश राय, योगेंद्र राय दिलीप ठाकुर पूर्व मुखिया सुमित रंजन सिंह साहित्य अन्य राजद कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।