सैमसंग ने गैलेक्सी एफ15 5जी किया लॉन्च, जानें खूबी और कीमत

बिज़नेस झारखंड
Spread the love

रांची। सैमसंग ने गैलेक्सी एफ15 5जी के लॉन्च का एलान कर दिया है। यह पहले के फोनों से अलग तरह का है। यूजर्स को कई सेगमेंट-विशिष्ट खास फीचर्स के साथ एक बेहतर स्मार्टफोन अनुभव प्रदान करेगा। गैलेक्सी एफ15 5जीअपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ 6000एमएएच बैटरी और इस सेगमेंट की अन्य विशिष्ट खूबियों, जैसे कि एसएमोलेड (सुपर एमोलेड) डिस्प्ले, 4 जेनरेशन एंड्रॉइड अपग्रेड और पांच वर्ष तक सिक्योरिटी अपडेट्स के कारण सबसे खास है।

इन खूबियों के साथ यूजर आने वाले कई वर्षों तक नवीनतम खूबियों और बेहतर सुरक्षा का आनंद उठा सकते हैं।ग्राहक इस फोन पर 1000 रुपये के बैंक कैशबैक या अपग्रेड बोनस का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ गैलेक्सी एफ15 5जी की कीमत 4 जीबी+128 जीबी वैरिएंट के लिए 11,999 रुपये और 6जीबी+128 जीबी वैरिएंट के लिए 13.499 रुपये होगी।

सैमसंग इंडिया के एमएक्स बिजनेस के वाईस प्रेसिडेंट आदित्य बब्बर ने कहा “गैलेक्सी एफ15 5जी का लॉन्च, 2024 में गैलेक्सी एफ सीरीज स्मार्टफोन का हमारी पहली पेशकश है। यह लॉन्च दमदार उपकरणों के जरिए अपने ग्राहकों के जीवन को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। गैलेक्सी एफ15 5जी का लॉन्च उपयोगी इनोवेशन के प्रति हमारे अटूट समर्पण को दर्शाता है जो यूजर्स को अपनी पूरी क्षमता को अनलॉक करने में समर्थ बनाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि एसएमोलेड डिस्प्ले, 4 जेनरेशन एंड्रॉइड अपग्रेड, पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 6000एमएएच की सेगमेंट बेस्ट बैटरी जैस सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि गैलेक्सी एफ15 5जी के साथ यूजर्स, खासकर नई पीढ़ी के तेज-तर्रार जीवन जीने वाले यूजर्स को स्मॉर्टफोन इस्तेमाल करने का शानदार अनुभव मिले।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8