स्‍टूडियो से 50 हजार का कैमरा चोरी, किया था ऑनलाइन पेमेंट, ऐसे धराए चोर

अपराध झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ में आयोजित 24वें मानस महायज्ञ के दौरान चोरी गया कैमरा पुलिस ने बरामद कर लिया। इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी हो कि महायज्ञ के मेला के दौरान झरना घाटी में स्थित स्टूडियो से बुधवार को कुछ लोगों ने 50 हजार का एक फोटो कैमरा चोरी कर लिया था। भुक्तभोगी ने कहा कि तीन लोगों ने आकर फोटो खिंचाया। पैसा देने में आनाकानी करने लगे। कहासुनी होने पर फोन पे से पेमेंट किया। दुकानदार पेमेंट लेने में व्यस्त हो गया। तब तक उसके साथियों ने कैमरा पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार जब तक समझता, तब तक वे लोग जा चुके थे।

हालांकि फोन पे पेमेंट किए जाने के कारण उसका फोन नंबर और डीपी में फोटो मिल गया। नाम, नंबर व फोटो के साथ चोरी की इस घटना को लेकर कांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसमें आफताब अंसारी व उसका मोबाइल नंबर 9265401767 दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर तकनीक का इस्तेमाल कर कांडी थाना अंतर्गत कुररुट्टा गांव निवासी आफताब अंसारी (पिता शहाबुद्दीन अंसारी) को पकड़  लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने दोनों साथियों धीरज पासवान (पिता महेंद्र पासवान) और मुबारक अंसारी (पिता नजाबुद्दीन अंसारी) कुरकुट्टा गांव बता दिया। पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया। पुलिस ने धीरज पासवान के घर से कैमरा भी बरामद कर लिया।

थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह, सचिव पं. मुरलीधर मिश्र व अन्य ने पुलिस की कार्रवाई में शामिल एएसआई प्रबल कुमार महतो व जवानों का आभार जताया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8