रांची। झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) के रातू रोड चौक पर चल रहे निर्माण कार्य के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। रातू रोड में चल रहे फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के मद्देनजर रातू रोड चौक, किशोरी यादव चौक की यातायात व्यवस्था में 30 दिसंबर से 30 जनवरी, 2024 तक बदलाव किया गया है।
ये है बदलाव
- किशोरी यादव चोक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाले सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।
- पिस्का मोड़ से आने वाले सभी ऑटो ई-रिक्शा को दुर्गा मंदिर चौक से सूचना भवन, ए०टी०आई० मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क एवं अन्य स्थानों की ओर परिचालन करेंगे। अन्य वाहन न्यू मार्केट चौक से बाएं राजभवन मोड़ होते हुए सूचना भवन चौक की ओर जाएंगे।
- कांके रोड़ से रातु रोड आने वाले ऑटो / ई-रिक्शा राम मंदिर से सिद्ध कान्ह पार्क, ए०टी०आई० मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए अन्य स्थानों की ओर जाएंगे। अन्य वाहनों का परिचालन यथावत होगा।
- रेडियम चौक की ओर से आने वाले वाहनों का परिचालन जाकिर हुसेन पार्क से किशोरी यादव धोक होते हुए रातु रोड और हरमू रोड की ओर होगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।