लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले से बड़ी खबर आई है, जहां प्रखंड महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चुटिया गांव में माओवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं माओवादियों ने पुल के निर्माण कार्य में लगे चार मिस्त्री और मजदूरों के साथ मारपीट भी की। घटना सोमवार रात 8 बजे की है। मजदूरों ने बताया कि नक्सली पांच की संख्या में आए थे।
बताते चलें कि, भाकपा माओवादी लगातार राज्य के अलग-अलग इलाकों में लगातार इस तरह की घटनाओं को दे रहे हैं। वहीं उग्रवादी और पीएलएफआई नक्सलियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों लोहरदगा में उग्रवादियों ने तीन नहरों के पक्कीकरण और मरम्मत के काम में लगी मशीनों को आग के हवाले कर दिया।
इससे पहले उग्रवादियों ने सोते हुए मजदूरों को उठाकर गोली मारने की धमकी दी थी। वही, खूंटी में पीएलएफआई के उग्रवादियों ने लेवी के लिए दो जेनरेटर जला दिए थे। हालांकि, घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया।