नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। अगले कुछ दिनों तक सर्दी की मार जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, तटीय तमिलनाडु के इलाकों में 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक बारिश भी हो सकती है।
इसके अलावा 29 दिसंबर से उत्तर भारत में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि केरल, माहे, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी, करायकल और लक्षद्वीप में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश में भी कोहरा गिर सकता है। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
वहीं इस महीने के अंत तक पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे में पारा तेजी से लुढ़क सकता है। संभावना है कि उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन में दो डिग्री तक पारा गिर जाए।