विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत की हार का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका युवक, उठाया ये खौफनाक कदम

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। हैरान कर देने वाली खबर पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आई है, जहां विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत के ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर आत्महत्या कर ली। उसके परिजनों ने इसकी जानकारी दी। घटना पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले की है।

पुलिस ने बताया कि घटना बेलियातोर थाना क्षेत्र में सिनेमा हॉल के पास रविवार रात करीब 11 बजे हुई। उन्होंने बताया कि मरने वाले युवक की पहचान राहुल लोहार के तौर पर की गयी है।

राहुल के एक रिश्तेदार उत्तम सुर ने बताया कि वह इलाके में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था और फाइनल मैच देखने के लिए उसने रविवार को छुट्टी ली थी। सुर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार से दुखी होकर उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। राहुल के रिश्तेदार ने दावा किया कि उसके जीवन में ऐसी कोई समस्या नहीं थी।

वहीं, पुलिस ने कहा कि राहुल के शव को सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है और अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय घर में कोई नहीं था।

पुलिस ने मौत के कारण पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि जांच चल रही है। भारत रविवार को अहमदाबाद में  विश्व कप का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार गया था।