गिरिडीह। शनिवार को झारखंड के गिरिडीह जिले की साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया पर लड़कियों की फेक फोटो पोस्ट कर और ऑनलाइन सेक्स का प्रलोभन देकर युवाओं को फंसाने के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से 13 मोबाइल सेट, 19 फर्जी सिम कार्ड और चार अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किये गए हैं। साइबर पुलिस ने इन सभी अपराधियों को जेल भेज दिया है।
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में दीपू प्रसाद, पप्पू प्रसाद, सतीश कुमार, आतिश कुमार, विक्रम मंडल, रितेश मंडल और अनुराग कुमार शामिल हैं।
एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने आरोपियों को जिले के बगोदर थाना इलाके के उपरबागी के अटकाडीह गांव से दबोचा है।
सातों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि वे फेसबुक पर फेक लड़कियों की फोटो पोस्ट करते और उसके बाद उसे लाइक और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाले युवाओं से उनके कॉन्टेक्ट नंबर मांगा जाता था।
इस दौरान जो युवा फंस जाते, उसे वीडियो कॉल करने वाली लड़कियों के सामने न्यूड होकर ऑनलाइन सेक्स करने का प्रलोभन देकर ब्लैकमेलिंग किया जाता था।