सीएमपीडीआई में सतर्कता जागरुकता सप्ताह पर ऑनलाइन प्रतियोगिता, मिलेगा नकद पुरस्‍कार

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर नैतिकता, सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के हर वर्ष सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जाता है। इस वर्ष सतर्कता जागरुकता सप्ताह 26 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2021 तक मनाया जाएगा। इस वर्ष के सतर्कता जागरुकता सप्ताह का विषय ‘स्वतंत्र भारत @75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ है।

कोरोना महामारी के कारण इस साल सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के पोस्टर और वेबसाइट का विमोचन 23 अक्‍टूबर को किया गया। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (सतर्कता) पुष्कर, मुख्य प्रबंधक कार्मिक संजय कुमार ठाकुर, मुख्य प्रबंधक (ईएंडएम) अमरेश कुमार, प्रबंधक (माइनिंग) जीवन विश्वास उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा 8 से 12 के बच्चो एवं महाविद्यालय के लिए ऑनलाइन चित्रकला (29 अक्तूबर), डिबेट (वाद-विवाद) 30 अक्तूबर और स्लोगन लेखन (26 से 31 अक्टूबर) का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में रांची के किसी भी स्कूल, कॉलेज के छात्र भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन 26 अक्टूबर तक वेबसाइट www.kalakritisoa.com/cmpdivaw2021 में ऑनलाइन फॉर्म भर कर करा लें। प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है।

प्रथम स्थान पर आने वाले को 3000 रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले  को 2500 रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले को 2000 रुपये का नकद पुरस्‍कार दिया जाएगा। साथ ही, 4 सांत्वना पुरस्कार नकद 1000 प्रदान कि‍या जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं टी शर्ट दिया जाएगा।