रांची। सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों अनिल कुमार सिंह महाप्रबंधक, मो जावेद अख्तर मुख्य प्रबंधक (वित्त), ललन कुमार वरीय प्रबंधक (कार्मिक), राजेश कुमार सिंह वरीय प्रबंधक (माईनिंग), मो ऑन खान वरीय डीईएस ‘ए-1, जयेश रावल जनसम्पर्क सहायक ‘ए-1’, मो असमुद्दीन वरीय डीईएस ‘ए-1’, अब्दुल बारी मुख्य डी/मैन ‘ए-1’, मो खालिक वरीय निजी सहायक, श्याम सुंदर प्रसाद स्टेनोग्राफर, इरशाद अली सहायक फॉरमैन, सुकरा उरांव फीटर हेल्पर सहित गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल से डॉ बंसत नारायण सीएमओ, डॉ हरि चरण मुर्मू उप-सीएमओ, डॉ अलेक्जेंडर टोप्पो चिकित्सा अधीक्षक, अश्रिता कुजूर मैट्रन ‘ए-1’, उर्सिला मिंज मैट्रन ‘ए-1’, समापिका दास मैट्रन ‘ए-1’ रिटायर हुए। उन्हें ’सम्मान समारोह’ का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई।
सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि कंपनी की ओर से दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं। आपके स्वस्थ्य एवं सुखद जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह, निदेशक (वित्त) एनके अग्रवाल और सीवीओ एसके सिन्हा ने सभी सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को शुभकामनाएं दी। महाप्रबंधक (कल्याण) डॉ एके सिंह ने स्वागत किया। उन्हें सेवानिवृत बेनिफिट प्रदान किया गया।