Jharkhand: रामगढ़ के कुज्जू गोली कांड में गुरुद्वारा प्रबंध समिति के प्रधान परमदीप सिंह कालरा समेत 6 लोग गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले के कुज्जू ओपी क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर चली गोली के मामले में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सोमवार को रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि गोली कांड के अभियुक्त गुरुद्वारा प्रबंध समिति के प्रधान परमदीप सिंह कालरा उर्फ जानू, छावनी परिषद की नामित सदस्य कीर्ति गौरव, गुरुद्वारा प्रधान के छोटे भाई हरदीप सिंह कालरा उर्फ अंकित, मनोरंजन गिरि, विक्रम कुमार और पंकज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल मनोरंजन, विक्रम और पंकज का पुलिस देखरेख में ही इलाज कराया जा रहा है। बाकी तीन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रविवार को कुज्जू ओपी क्षेत्र के दिग्वार पोचरा इलाके में तीन एकड़ की जमीन के रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो गुटों में झड़प हुई थी।

इसी झड़प के दौरान गुरुद्वारा प्रधान परमदीप सिंह कालरा उर्फ जानू और छावनी परिषद की नामित सदस्य कीर्ति गौरव व उनके साथियों की मौजूदगी में मनोरंजन गिरि के द्वारा गोली चलाई गई थी। इसमें पोचरा गांव के ही जानकी यादव की मौत हो गई थी। इस गोलीबारी में दो लोग घायल भी हुए थे।