Jharkhand: गिरिडीह में मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में खूनी झड़प, कई लोग घायल

झारखंड
Spread the love

गिरिडीह। बड़ी खबर झारखंड के गिरिडीह से आई है, जहां तिसरी थाना इलाके के पालमरुआ के अदसार मदरसा के समीप शनिवार को मुहर्रम के जुलूस में एक ही समुदाय के दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। इसमें कई लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस जवानों के साथ पहुंचे और हालात को अपने नियंत्रण में लिया। थाना प्रभारी ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराकर स्थिति पर काबू पाया।

बताया जाता है कि अदसार मदरसा के समीप जुलूस के दौरान दोनों पक्ष आपस में इस कदर भिड़े कि एक दूसरे पर जमकर लाठी और पत्थर चलाया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को भी दोनों पक्षों को शांत कराने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

घटना के बाद अडसार मदरसा के समीप काफी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है। हालात पर नजर रखने के लिए डीएसपी के साथ बीडीओ संतोष प्रजापति, तिसरी के लोकायनायनपुर थाना प्रभारी समेत काफी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात रखा गया है।

दोनों ओर से हुए पत्थरबाजी और लाठीबाजी में जिन लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, उसमें मोहम्मद शाहजाद, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद नशरूल, मोहम्मद बारीक, मोहम्मद जशीम, जाबिर, अरमान, इस्लाम, ग्यास, इरशाद समेत अन्य शामिल हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज तिसरी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इस झड़प में घायलों के सिर, हाथ व कंधे में चोटें आई हैं।

मुहर्रम में ताजिया जुलूस निकालने की परंपरा पूरी की जा रही थी। इसी दौरान एक पक्ष की ओर से ताजिया निकाली गयी थी। यही ताजिया जब तिसरी थाना इलाके के कर्मतांड में पहुंची, तो अखाड़ा के बीच ताजिया घुसाने के दौरान ही कुछ लोगों को लाठी से चोट लग गई, जिससे उन लोगों का गुस्सा भड़क गया और वो ताजिया लिए घुसने का प्रयास कर रहे लोगों पर लाठी चलाना शुरू कर दिए।

किसी तरह उस वक्त हालात को संभाल लिया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही पालमरुआ के अदरसा मदरसे के समीप दोनों पक्ष आमने सामने हो गए  और एक दूसरे पर जमकर लाठी चलाने के साथ रोड़ेबाजी भी की, जिसमें दर्जन भर लोग घायल हो गए।