रांची। पुलिस ने माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड में 30 लोगों से पूछताछ की। मामले में पांच लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस की एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस अब तक 30 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। इसके आधार पर ही पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना में शामिल अपराधियों के बारे में पता लगाने के लिए टावर और कॉल डंप के जरिये पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है। बता दें कि 26 जुलाई की रात बाइक सवार अपराधियों ने माकपा नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।