दरभंगा में गिट्टी बालू व्यवसायी को गोली मार लाखों की लूट

अपराध बिहार
Spread the love

दरभंगा। जिले के कमतौल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक और गिट्टी बालू व्यवसायी से लूट का मामला प्रकाश में आया है। बेखौफ अपराधियों ने उक्त व्यावसायी को गोली मारी और दो लाख की लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने घायल व्यवसाई को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया है। 

घटना के संबंध में घायल व्यवसाई के बड़े भाई शैलेश कुमार ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार की शाम के साढे छह बजे की है। ड्राइवर ने फोन कर यह जानकारी दी कि अपराधियों ने भाई को गोली मार दी है। जिसके बाद आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर जानकारी मिली कि बदमाशों ने गोलीमार कर बैग में रखे दो लाख रुपये लूट लिए। 

उन्होंने कहा कि अपराधी कौन थे इसके संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है। मिली जानकारी अनुसार तीन की संख्या में अपराधी मोटरसाइकिल से आए थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की मदद से घायल भाई को डीएमसीएच में भर्ती कराया। इधर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।