रांची। झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के परसा पतरा जंगल से पुलिस ने एक सिर कटा अज्ञात युवती का शव रविवार को बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवती का शव रविवार को ओरमांझी थाना क्षेत्र के साईं यूनिवर्सिटी कुच्चू के पीछे परसा पतरा जंगल से बरामद हुआ है। युवती का शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। आशंका जतायी जा रही है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कहीं और कि गयी फिर उसके शव को लाकर फेंक दिया गया।
पुलिस युवती के सिर की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक युवती का नग्न अवस्था में सिर कटा शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है।