- तीन दिनों में अग्रधन की राशि जमा करने का निर्देश
चतरा। काम में रुचि नहीं लेने वाले ठेकेदारों (संवेदकों) को अंतिम चेतावनी दी गई है। सभी को तीन दिनों के अंदर अग्रधन की राशि जमा करने का आदेश दिया गया है। उन्हें ब्लैक लिस्टेड भी किया जाएगा।
उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश के बाद कार्यकारिणी एजेंसी एनआरईपी ने अंतिम चेतावनी जारी की है। जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता ने काम में रुचि नहीं लेने वाले संवेदकों को अंतिम चेतावनी दी है। रुचि नहीं लेने वाले ठेकेदार की निविदा को रद्द करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।
एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता शहनवाज खान ने बताया कि समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में 6 जुलाई, 2023 को उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से क्रियान्वित और आवंटित योजनाओं की समीक्षा की थी।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि काफी दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक विषयांकित कार्य के लिए अग्रधन की राशि जमा नहीं की गई है। इसके कारण एकरारनामा संपन्न नहीं हो पाया है। इस पर उपायुक्त ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि उपरोक्त कार्य जनहित में उपयोगी है। समय पर पूर्ण किया जाना आवश्यक है।
अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि 3 दिनों के अंदर अग्रधन की राशि जमा करें। अन्यथा उनके अग्रधन की राशि जब्त करते हुए दूसरे योग्य न्यूनतम निविदादाता को कार्य आवंटित कर दिया जाएगा। इस संबंध में उनका कोई दावा मान्य नहीं होगा।
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इसके आलोक में कार्य कर रहे सभी संवेदक को पत्र के माध्यम से तलब करते हुए अंतिम चेतावनी दी गई है। इसके पश्चात भी लापरवाही देखी जाती है तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इन ठेकेदारों को अंतिम मौका
एसएसआरडी कंस्ट्रक्शन किरिगडा, बुंडू, केरेडारी हजारीबाग। प्रखंड-टंडवा, पंचायत – बेंती, ग्राम-बेंती-विजय प्रजापति के घर से बुधन भुईयां के घर तक तक पीसीसी पथ निर्माण।
रोज ट्रेडस, दुरूवा, लातेहार। प्रखंड-टंडवा, पंचायत-बहेरा, ग्राम-राजधार में सोमा उरांव के घर से सुखदेव उरांव के घर तक तक पीसीसी पथ निर्माण।
मेसर्स आरडी कंस्ट्रक्शन किरीगडा हजारीबाग। प्रखंड-टंडवा, पंचायत बहेरा, ग्राम- बहेरा, मस्जिद से जैनुल अंसारी के घर तक पीसीसी पथ निर्माण।
मेसर्स आरडी कंस्ट्रक्शन किरीगडा हजारीबाग। प्रखंड-टंडवा, पंचायत-बेंती, ग्राम- बेंती, राजेश प्रजापति के घर से कारू भुईयां के घर तक तक पीसीसी पथ निर्माण।
मेसर्स आरडी कंस्ट्रक्शन किरीगडा हजारीबाग। प्रखंड-टंडवा, पंचायत-सराढु, ग्राम- कुडलौंगा में पानी टंकी से पारगड़ा मुकेश यादव के घर तक तक पीसीसी पथ निर्माण।
मेसर्स आरडी कंस्ट्रक्शन किरीगडा हजारीबाग। प्रखंड-टंडवा, पंचायत- बेती, ग्राम- बेंती, भोला गंझु के घर रोहन गंझु के घर तक तक पीसीसी पथ निर्माण।
एसएस नेहा ईटरप्राईजेज शिवपुरी ओकनी सदर हजारीबाग। प्रखंड-सिमरिया पंचायत – पुण्डरा, ग्राम- पुंडरा, पुंडरा देवी मंडप से बद्री महतो के घर तक तक पीसीसी पथ निर्माण।
भुपेन्द्र कुमार मिश्रा, कल्याणपुर, प्रतापपुर, चतरा। प्रतापपुर पंचायत-घोरीघाट, ग्राम-जाल्हातेत, मथुरापुर मेन रोड से दिलीप पाठक के घर तक पीसीसी पथ निर्माण।
विवेक यादव सरादू टंडवा चतरा। प्रखंड-टंडवा, पंचायत-सराढ, ग्राम-कुंडी में चैता साव के घर से शमशान घाट तक पीसीसी पथ निर्माण।
इन्द्रजीत कुमार रोमी, पदमा हजारीबाग। प्रखंड-टंडवा पंचायत बड़गांव ग्राम- बड़गांव में रूपु बांध खेल मैदान से केरी स्कूल तक पीसीसी पथ निर्माण।
मां नगर भगवती कंस्ट्रक्शन, बड़गांव, टंडवा चतरा। प्रखंड-टंडवा, पंचायत-डहु, ग्राम-सिदपा में भुनेश्वर उरांव के घर से लेकर गज्जु उरांव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण।
राजेश कुमार साव, गांगपुर, गिद्धौर, चतरा। प्रखंड-टंडवा, पंचायत-बड़गांव, ग्राम- बड़गांव, नवादा पथ से कैत गाछ से नायक टोला शिव लोहार टोला होते हुए नधुन ठाकुर के घर तक पीसीसी पथ निर्माण।
भूपेन्द्र कुमार मिश्रा, कल्याणपुर, प्रतापपुर, चतरा। प्रखंड – प्रतापपुर पंचायत- घोरीघाट, ग्राम-जाल्हातेत, ग्राम टोला बारेबान्द हरीचरण भारती के घर तक पीसीसी पथ निर्माण।