Big News : कोयला कामगारों के वेतन समझौते की मंजूरी 2 से 3 दिनों में संभव

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोयला कामगारों के लिए बड़ी खुशखबरी। वेतन समझौता-11 की मंजूरी 2 से 3 दिन में मिल सकती है। इसका आश्‍वासन केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्‍हाद जोशी ने यूनियन नेताओं को दी है।

जानकारी हो कि जेबीसीसीआई के सदस्‍यों ने नई दिल्‍ली में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से 6 जून को मुलाकात की। जेबीसीसीआई सदस्यों ने कोयला मंत्री से भेट कर वेतन समझौता- 11 को कोयला मंत्रालय द्वारा जल्द स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। बीएमएस ने दावा किया है कि प्रल्हाद जोशी ने 2 से 3 दिन में स्वीकृति देने का आश्वासन दिया।

केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा कि जुलाई में मिलने वाली जून की सैलरी नए दर से भुगतान की जाएगी। बैठक मैं एचएमएस के नाथू लाल पांडे, एटक से हरिद्वार सिंह, सीटू से डीडी रामानंदन, बीएमएस से सुधीर घुरडे, इंटक से एमक्यू जमा आदि मौजूद थे।

जानकारी हो कि कोयला कामगारों के पूरे वेतन समझौते पर प्रबंधन और यूनियन के सदस्‍यों ने 22 मई को कोलकाता में साइन किया है। यह 1 जुलाई, 2021 से मार्च, 2023 के लिए प्रभावी है। कोयला मंत्रालय की मंजूरी के बाद यह लागू हो जाएगा। इससे कोल इंडिया, उसकी सहायक कंपनी और एससीसीएल में कार्यरत 2.81 लाख कामगारों को लाभ होगा।