CBI ने बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रिपल ट्रेन हादसे की शुरू की जांच, इन गंभीर धाराओं के तहत मामला भी दर्ज

अन्य राज्य देश
Spread the love

ओडिशा। बड़ी खबर ओडिशा से आयी है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रिपल ट्रेन हादसे की जांच शुरू कर दी है। CBI की टीम ने बालासोर में पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

वहीं गृह मंत्रालय के अधिकारी भी बालासोर पहुंचे हैं। बालासोर रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है। जबकि 1100 लोग जख्मी हुए। इनमें से 900 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 200 का अभी इलाज चल रहा है। वहीं, 101 शवों की पहचान भी बाकी है। रेलवे ने रविवार को इस हादसे में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खुर्दा रोड डिवीजन के डीआरएम रिनतेश रे ने सीबीआई जांच शुरू होने की पुष्टि की है। इससे पहले रेलवे सेफ्टी कमिश्नर शैलेश कुमार पाठक ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया।

उन्होंने बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम, सिग्नल रूम और सिग्नल प्वाइंट का जायजा लिया। इसके अलावा बालासोर में रेलवे पुलिस ने दुर्घटना को लेकर IPC और रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 3 जून को मामला दर्ज किया है।