बैंकों से जुड़े काम फटाफट निपटा लें, जून में 12 दिन रहेगी छुट्टी, देखें लिस्ट

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। दैनिक भारत 24.कॉम की बैंक से जुड़ी यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। जून माह में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, ऐसे में आप समय रहते फटाफट अपना काम निपटा सकते हैं। जी हां! आजकल ज्यादातर बैकों (Banks) से जुड़े काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। फिर भी खाता खुलवाने, चेक से जुड़े काम और ऐसे कई काम हैं, जिनके लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत होती है। इस समय ग्राहक बैंक ब्रांचों में एक और खास काम के लिए जा रहे हैं। 2000 के नोट बदलवाने (2000 Note Exchange) या उन्हें अपने खाते में जमा कराने के लिए।

2000 के नोटों को ग्राहक 30 सितंबर तक बैंकों में जमा करा सकते हैं या बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपका बैंक में खाता हो, यह भी जरूरी नहीं है। एसबीआई (SBI) और पीएनबी (PNB) बिना आईडी दिखाए ही ग्राहकों को नोट बदलवाने दे रहे हैं। वहीं, अन्य बैंकों में आईडी दिखाने की जरूरत है।

बैंक ब्रांच जाने से पहले आपको बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in June 2023) के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए। ऐसा ना हो कि आप बैंक ब्रांच जाएं और बैंकों की छुट्टी हो। अगले महीने यानी जून में अलग-अलग जोन में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

इनमें हफ्ते के हर रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है। 24, 25, 26 जून और 28, 29, 30 जून को लॉन्ग वीकेंड भी पड़ रहा है। आइए जानते हैं कि जून माह में बैंकों की छुट्टी किन-किन तारीखों पर है।

जून में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

4 जून 2023 : रविवार के साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।
10 जून 2023 : दूसरे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
11 जून 2023 : रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
15 जून 2023 : राजा संक्रांति और वाईएमए डे के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
18 जून 2023 : रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।

20 जून 2023 : रथ यात्रा के कारण मणिपुर और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।

24 जून 2023 : चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
25 जून 2023 : रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
26 जून 2023 : खर्ची पूजा के चलते सिर्फ त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
28 जून 2023 : इस दिन बकरी ईद के चलते महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
29 जून, 2023 : बकरी ईद के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
30 जून, 2023 : रीमा ईद उल अजहा के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंकों का अवकाश रहेगा।