मुंबई। आज रविवार का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है। यह इसलिए भी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन कर देश को समर्पित कर दिया। आज का दिन भारत के इतिहास में दर्ज हो गया। देश को नया संसद भवन मिल गया, जो कई मायनों में खास है।
हाल ही में पीएम मोदी ने नए संसद भवन का एक वीडियो क्लिप शेयर किया था। जिस पर उन्होंने देशवासियों से वाइस ओवर कर शेयर करने की अपील की थी। अब इसी वीडियो को अपने बेहतरीन वाइस ओवर के साथ किंग खान ने शेयर किया है। जिसे रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने भी इसे काफी अच्छा बताया है।
शाहरुख खान ने ट्विटर पर नई संसद भवन का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें किंग खान ने बेहतरीन वॉइस ओवर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा, “हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, इस महान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करने वाले और उसके एक व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए नया संसद भवन कितना शानदार है। नए भारत के लिए एक नया संसद भवन… भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ… जय हिन्द!।”
शाहरुख खान इस वीडियो के लिए किए गए अपने वॉइस ओवर में कह रहे हैं, ‘यह नया घर इतना बड़ा है कि इसमें देश के हर राज्य, हर प्रदेश, गांव-शहर और कोने-कोने के लिए जगह बन सके। इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हों कि देश की हर जाति-प्रजाति हर धर्म को प्यार कर सके।
इसकी नजर इतनी गहरी हो कि देश के हर नागरिक को देख सके। जांच सके और उनकी समस्याओं को पहचान सके। जहां सत्यमेव जयते का नारा सिर्फ स्लोगन नहीं, बल्कि एक विश्वास हो। जहां अशोक चक्र का हाथी-घोड़ा, शेर और खंबा सिर्फ एक लोगो नहीं बल्कि हमारा इतिहास हो।’
किंग खान के इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘सुन्दर अभिव्यक्ति! नया संसद भवन लोकतांत्रिक शक्ति और प्रगति का प्रतीक है। यह परंपरा को आधुनिकता के साथ जोड़ती है।