राजस्थान। बड़ी खबर राजस्थान से आ रही है, जहां पेट्रोल पंप संचालक अगले 10 मार्च से हड़ताल पर रहेंगे। लोगों को जब इसकी जानकारी मिली, तो अभी से ही पेट्रोल लेने के लिए अफरा-तफरी मच गयी है। बता दें कि, देशभर में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में बिक रहा है।
ऐसे में राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का एलान कर दिया है। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (आरपीडीवाईए) ने चेतावनी देते हुए कहा कि 10 मार्च से पहले अगर प्रदेश सरकार ने वैट की कीमतों में कटौती नहीं की, तो हम 10 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं।
बताते चलें कि, गहलोत राज में भी पेट्रोल पंप संचालकों ने विरोध प्रदर्शन किया था। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने पर बीजेपी की सरकार आ गई थी। तब पीएम मोदी ने चुनावी सभाओं के दौरान राजस्थान में महंगे पेट्रोल-डीजल का जिक्र किया था, ऐसे में उम्मीद जगी कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो जाएगा। लेकिन, अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है, ऐसे में पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं।
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि सरकार ने लंबे समय से वैट में कटौती नहीं की है और ना ही डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी की है। सरकार ने पिछले 7 साल में डीलर्स के कमीशन में भी कोई कमी नहीं की है। ऐसे में प्रदेशभर के पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों ने 10 मार्च से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। जिसका असर राजधानी जयपुर सहित 13 जिलों में देखने को मिलेगा।
RPDA ने लेटर में लिखा कि पीएम मोदी की गारंटी के 90 दिन गुजर जाने के बाद भी राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं हुआ है। ऐसे में पेट्रोल पंप संचालक जयपुर सहित श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सिरोही, चूरू, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, धौलपुर, करौली, दौसा, सीकर और झुंझुनूं जिले में 10 मार्च को पेट्रोल पंप बंद रखेंगे।