विवेक चौबे
गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड स्थित किशुनराज पब्लिक स्कूल बलियारी व कस्तूरबा विद्यालय कांडी के मैट्रिक का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। इस वर्ष किशुनराज पब्लिक स्कूल से 56 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी सफल रहे हैं।
स्कूल के प्रिंसिपल नवनीत कुमार दुबे ने बताया कि स्कूल की छात्रा प्रेरणा कुमारी ने 95 प्रतिशत 475 अंक लाकर स्कूल की टॉपर बनी। स्वाति कुमारी 94.40% 472 अंक लाकर द्वितीय और प्रज्ञा कुमारी ने 93.60 प्रतिशत 468 अंक लाकर स्कूल की टॉप टेन में तीसरे स्थान पर रही है।
शिवानी चौबे 92.40% 462 अंक, दिवाकर मिश्रा 459, 91.80%, आदर्श कुमार दुबे 458, 91.60%, चंदन तिवारी 452, 90.40%, चांदनी कुमारी 451, 90.20 प्रतिशत, रौशन पाण्डेय ने 450, 90 प्रतिशत और नेहा कुमारी ने 449, 89.80 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के टॉप टेन में छह लड़कियां व चार लड़के सफल हुए हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि टॉप टेन के बाद शेष 46 बच्चे भी 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर सफल हुए हैं।
उधर कस्तूरबा स्कूल का भी रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। इस विद्यालय से 43 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं। वार्डेन चंद्रावती सिंह ने बताया कि रिची कुमारी 448 अंक 89.60 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल की टॉपर बनी है।
स्कूल का सचिव आनंद प्रकाश दुबे व प्रिंसिपल नवनीत कुमार दुबे ने सभी सफल विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दिया। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।