मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शिक्षकों ने लगाया काला बिल्ला

झारखंड
Spread the love

पाकुड़। संयुक्त शिक्षक मोर्चा के आह्वान पर सदर प्रखंड के उमवि इस्लामपुर के शिक्षक विनय कुमार के साथ हुई मारपीट का पाकुड़ जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने 17 मई को काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज किया। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

शिक्षकों ने बताया कि मारपीट करने के आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज हुए तीन दिन गुजर गए हैं। इसके बाद भी अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे शिक्षकों में आक्रोश गहराता जा रहा है।

संयुक्त शिक्षक मोर्चा के बैनर तले जिले के प्राथमिक शिक्षक, उच्च विद्यालय के शिक्षक, प्लस टू शिक्षक एवं सहायक अध्यापकों ने विरोध स्वरुप काला बिल्ला लगाकर अपनी एकजुटता दिखाई।

शिक्षक नेता मिथिलेश कुमार सिन्हा, ललित मंडल, दिलीप कुमार राय, बद्री रविदास, विजय भंडारी, चितरंजन भंडारी, एजाजूल हक समेत अन्य नेताओं ने बताया कि शिक्षक के साथ बहुत ही शर्मनाक कृत्य किया गया।

सभ्य समाज इसकी इजाजत नहीं देता है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ शीघ्र और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।