रांची। एमएमके हाई स्कूल (बरियातु, रांची) में समर कैंप-2023 का उद्घाटन स्कूल के निदेशक डॉ तनवीर अहमद ने किया। मौक़े पर डॉ अहमद ने कहा कि समर कैंप छात्रों के लिए मौज मस्ती एवं यादगार पल होता है। इस कैंप में छात्र एक आम जीवन शैली से हटकर प्रायोगिक शिक्षा को ग्रहण करते हैं।
उद्घाटन के बाद छात्रों ने गुरुनानक होम फॉर हैंडीकैप चिल्ड्रेन संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने वहां दिव्यांग बच्ची के साथ पूरा दिन बिताया। दल छात्रों ने बताया उनके लिये यह पहला मौक़ा था, जिसमें उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ पूरा दिन बिताया।
छात्रों ने बताया कि मनुष्य को समाज में ऐसे बच्चे के साथ जुड़ना चाहिए। ये भी हमारे समाज के अंग हैं। वे भी आम आदमी की तरह ज़िंदगी बिताना चाहते हैं।
छात्रों को संस्थान के डॉ मधुकर आनंद एवं डॉ शबाना तकवी ने वहां उपयोग किए जा रहे आधुनिक उपकरणों की जानकारी दी। इसके अलावा सीपी, पोलियो, क्लब फुट, मायपैथी, रिकेटस, टो, एवं हड्डियों से संबंधित बीमारी की जानकारी दी।